लखनऊ, सितम्बर 25 -- नेवले का शिकार बनीं वसीरतगंज-गणेशगंज क्षेत्र की महिला सफाई कर्मचारी गीता (45 वर्ष) की बुधवार को मौत हो गई। दो दिन पहले शीतल धर्मशाला के पास सफाई के दौरान गीता को नेवले ने काट लिया था। इलाज के बावजूद उनकी जान नहीं बच सकी। नगर निगम परिवार इस हादसे से शोक में है। अपर नगर आयुक्त एवं नगर स्वास्थ्य अधिकारी ने मृतका के परिजनों से भेंट कर एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता का चेक प्रदान किया। दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही कार्यदाई संस्था को निर्देश दिया गया है कि ईपीएफ और ईएसआईसी से जुड़ी कार्यवाही तत्काल पूरी कर परिवार को आर्थिक मदद दिलाई जाए। हालांकि, इस हादसे ने कर्मचारियों में गहरा आक्रोश पैदा कर दिया है। उनका कहना है कि सफाईकर्मियों को बिना किसी सुरक्षा उपकरण और असुरक्षित हालात में काम करने के लिए मजबूर किया जा...