बलरामपुर, सितम्बर 10 -- हर्रैया सतघरवा, संवाददाता। विकास खंड हर्रैया सतघरवा के ग्राम पंचायत नेवलगंज में सफाई व्यवस्था बदहाल है। नियमित साफ-सफाई न होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। प्रशासन की ओर से यहां की सफाई व्यवस्था सिर्फ कागजों में ही संचालित की जा रही है। नेवलगंज गांव में इस समय दो सफाई कर्मचारियों की नियुक्त होने के बावजूद गांव में गंदगी का अंबार लगा है। जगह-जगह लगे कूड़े के ढेर से दुर्गंध उठ रही है। लोगों को मुंह पर रुमाल रखकर निकलना पड़ रहा है। सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों के साथ महिलाओं एवं बुजुर्गों को होती है। ग्रामीणों का कहना है यदि समय पर साफ-सफाई नहीं करायी तो गांव में संक्रामक रोगों का खतरा बढ़ जाएगा। ग्रामीण पंचम कुमार, विनोद कुमार, विनय श्रीवास्तव, उदय व अनुपम ने बताया कि राजस्व गांव नेवलगंज में तैन...