मिर्जापुर, नवम्बर 21 -- मिर्जापुर। सिटी ब्लाक के नेवढ़िया और भदोही जिले के औराई के बीच गंगा में पांटून पुल का निर्माण कराया जाएगा। इस पांटून पुल का निर्माण करा दिए जाने से जहां भदोही की दूरी लगभग 20 किमी कम हो जाएगी। वहीं नगर के शास्त्री पुल पर भी ट्रैफिक कम हो जाएगी। गंगा का जलस्तर कम होते ही नेवढ़िया गंगा घाट पर पांटून पुल का निर्माण शुरू करा दिया जाएगा। नगर के शास्त्री पुल से भदोही आने-जाने वाले सिटी ब्लाक के नेवढ़िया समेत दो दर्जन गांवों के लोगों को अब लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी। प्रदेश सरकार ने नेवढ़िया गंगा घाट और भदोही जिले के औराई तहसील के इटवा गांव के सामने गंगा में पांटून पुल का निर्माण कराने का फैसला किया है। इस पांटून पुल का निर्माण करा दिए जाने से जहां भदोही की दूरी लगभग 20 किमी कम हो जाएगी। वहीं, दोपहिया और चारपहिया वाहनो...