बोकारो, जुलाई 5 -- नेशनल इंग्लिश लैंग्वेज टेस्टिंग एंड असेसमेंट सिस्टम की ओर से आयोजित गणित, विज्ञान और अंग्रेजी विषयों की राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस परीक्षा में एमजीएम हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया। विज्ञान विषय की एस कैट परीक्षा में अंशुमान कुमार, आदित्य दर्शील, कृतिका अग्रवाल, संकल्प सिंह, आयुष प्रकाश महतो,पीहू झा,अर्णव सिन्हा,प्रशांत कुमार,आरव राज,जीत दत्ता,दार्शिक डिमरी,गर्विष कश्यप,समिरा भारती,बलदेव मांझी और तपन कुमार ने मेरिट मेडल प्राप्त किया। वहीं इरम तनवीर को विज्ञान में असाधारण प्रदर्शन के लिए अचीवर मेडल से सम्मानित किया गया। गणित की एम कैट परीक्षा में आदित्य दर्शील, आध्या, आदित्य कुमार, इनाया,अंकित पंडीत और ऋषि दत्ता को मेरिट मेडल प्राप्त ह...