जहानाबाद, फरवरी 22 -- नेर में मोटरसाइकिल के धक्का से वृद्ध की गयी जान एनएच 22 पर नेर गांव के समीप हुई घटना नेर सड़क दुर्घटना का बना है केंद्र, स्पीड पर नियंत्रण की मांग मखदुमपुर, निज संवाददाता। मखदुमपुर थाना क्षेत्र के नेर गांव में एनएच 22 पर सड़क दुर्घटना में वृद्ध राजेंद्र प्रसाद(65) की मौत हो गई। घटना शनिवार की रात साढ़े आठ बजे की है। जानकारी के अनुसार मृतक सड़क पार कर रहा था तभी गया की तरफ से तेज रफ्तार में बाइक सवार आ गया। बाइक से ठोकर लगने के बाद वृद्ध सड़क पर गिर गया। लोग उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल मखदुमपुर लाए जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। घटना में बाइक सवार भी घायल हो गया है। प्राथमिक इलाज के बाद उसे विशेष इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है। इस संबंध में मखदुमपुर थाना अध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि शव को पोस्टमार्...