जहानाबाद, फरवरी 16 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता। मखदुमपुर थाना क्षेत्र के नेर गांव में शनिवार की शाम सड़क दुर्घटना में महिला कांति देवी (56) वर्ष की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार वह सड़क पार कर रही थी। तभी अचानक तेज गति से मोटरसाइकिल के पहुंच गया। मोटरसाइकिल चालक के द्वारा ब्रेक लगाया गया, लेकिन तब तक महिला चपेट में आ गई। ग्रामीणों ने इलाज के लिए रेफरल अस्पताल मखदुमपुर लाया। प्राथमिक चिकित्सा के बाद स्थिति गंभीर होने के कारण उसे पीएमसीएच रेफर किया गया। लेकिन अस्पताल से निकलने से पहले ही उसकी मौत हो गई। इस संबंध में थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। जानकारी के अनुसार इस घटना में मोटरसाइकिल चालक भी घायल हो गया है जिसका इलाज किसी निजी अस्पताल में कराया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...