देवघर, अक्टूबर 29 -- सारठ। सारठ समेत आसपास के गांवों ने नेम निष्ठा के बीच लोक आस्था का महापर्व छठ शांतिपूर्ण ढंग से भक्तिमय माहौल में सम्पन्न हो गया। छठ पूजा के तीसरे दिन सोमवार शाम ढिबी जोरिया समेत आसपास के दर्जनों छठ घाटों पर छठव्रतियों के साथ सैकड़ों श्रद्धालुओं ने अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अर्घ्य अर्पण दिया। छठ पूजा समिति सारठ द्वारा घाट समेत छठव्रतियों के आने वाले रास्ते की साफ-सफाई के अलावे पूरे रास्ते समेत घाट पर आकर्षक विद्युत सज्जा की गयी थी। चार दिनों तक पूरा सारठ छठ गीतों के धुन से गूंजता रहा। छठ को लेकर सारठ समेत आसपास गांवों में भजन संध्या का भी आयोजन किया गया था। जिसमें स्थानीय समेत बिहार, बंगाल के कलाकारों ने छठ माता व भगवान भास्कर के एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत कर माहौल भक्तिमय बना दिया। वहीं मंगलवार अहले सुबह सैकड़ों की सं...