हजारीबाग, अक्टूबर 27 -- हजारीबाग, हमारे प्रतिनिधि । आस्था के महापर्व छठ के दूसरे दिन 26 अक्तूबर रविवार को खरना का अनुष्ठान नेम निष्ठा के साथ सम्पन्न हुआ। छठ व्रतियों के घरों में पवित्रता का माहौल है। व्रती दिन भर उपवास पर रहे। सूर्यास्त के बाद व्रती भगवान की पूजा-अर्चना कर खीर, रोटी, केला का नैवेद्य से करने के बाद खरना का प्रसाद ग्रहण किया। खरना के मौके शाम सात बजे से लोगों का व्रतियों के घर जाकर प्रसाद ग्रहण करने का सिलसिला शुरू हो गया। इसके साथ ही व्रतियों का 36 घंटे का व्रतियों का निर्जला उपवास शुरू हो गया। खरना संपन्न होते हुए लोग छठ का प्रसाद बनाने के लिए जुट गए। पास पड़ोस और मित्र संबंधी इस काम में खुशी खुशी हाथ बटाएंगे। 27 अक्तूबर को दोपहर तक प्रसाद का डाला तैयार कर डाला भरेंगे। शाम ढलने से पूर्व ही लोग परिजनों व सगे-संबंधियों के स...