प्रयागराज, जून 1 -- प्रयागराज। सोमवार को होने वाले कार्यकारिणी चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने नेम यादव और रमीज अहसन को प्रत्याशी बनाया है। पार्टी की महानगर इकाई ने चौक स्थित कार्यालय में शनिवार को हुई बैठक में दोनों प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की। नेम यादव नारायण सिंह नगर और रमीज अहसन बख्शी बाजार वार्ड से पार्षद हैं। सैयद इफ्तेखार हुसैन की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में रवींद्र यादव रवि, सैयद मोहम्मद अस्करी, जिलाध्यक्ष अनिल यादव, एमएलसी डॉ. मान सिंह यादव, प्रभारी उत्तरी विधानसभा गणेश यादव, राम सुमेर पाल के अलावा पार्टी के सभी पार्षद मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...