रामगढ़, नवम्बर 26 -- गोला, निज प्रतिनिधि। दिवंगत दिशोम गुरु शिबू सोरेन के पिता व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दादा सोना सोबरन सोरेन का शहादत दिवस 27 नवंबर को बरलंगा के लुकैयाटांड़ में मनाया जाएगा। शहादत दिवस समारोह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, गांडेय विधायक कल्पना सोरेन, विधायक बसंत सोरेन सहित कई विधायक, मंत्री, झामुमो नेता व हजारों की संख्या में लोग शिरकत करेंगे और सोबरन सोरेन को श्रद्धांजलि देंगे। कार्यक्रम को लेकर लुकैयाटांड़ में भव्य पंडाल बनाया गया है। जिसमें 20 हजार से अधिक लोगों के बैठने की सुविधा की गई है। पुलिस प्रशासन की ओर से यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। कार्यक्रम स्थल पर मजिस्ट्रेट के साथ बड़ी संख्या में पुलिस बलों की तैनाती गई है। तैयारियों का जाएजा लेने के लिए डीसी फैज अक अहमद मुमताज बुधवार को लुकैयाटांड़ पहुंचे। उ...