लातेहार, अगस्त 9 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। बालूमाथ निवासी झामुमो नेता जुनैद अनवर के नेतृत्व में शुक्रवार को मुख्यमंत्री के पैतृक गांव नेमरा पहुंचकर मुस्लिम समाज के ओलेमा और दानिश्वरों ने दिवंगत दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी। प्रतिनिधिमंडल ने उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि गुरुजी ने आदिवासी समाज समेत हर कमजोर वर्ग की आवाज़ बुलंद की थी। प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर अपनी संवेदना व्यक्त की और इस दु:ख के घड़ी में पूरे परिवार को सब्र हो, इसके लिए अल्लाहताला से दुआ की गई। मौके पर मुफ्ती शाहबाज, मौलाना जियाउल्लाह, कारी मुहम्मद अली, मौलाना जुबैर, मौलाना अब्दुल वाजिद चतुर्वेदी, मौलाना रिजवान दानिश, हाफिज आरिफ हुसैन, हाफिज डॉ. दानिश अयाज़, डॉ. तारिक हुसैन समेत कई लोग शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ...