रांची, अगस्त 11 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। श्रीकृष्ण प्रणामी सेवाधाम ट्रस्ट की ओर से रामगढ़ के नेमरा में सोमवार को दिशोम गुरु को श्रद्धांजलि दी गई। ट्रस्ट के प्रतिनिधियों ने पूर्व सीएम शिबू सोरेन के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। इसके बाद सचिव मनोज चौधरी एवं कोषाध्यक्ष सज्जन पाड़िया के नेतृत्व में प्रतिनिधियों ने सीएम हेमेत सोरेन से मुलाकात कर संवेदना प्रकट की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...