चक्रधरपुर, अगस्त 14 -- चक्रधरपुर। चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव, मझगांव विधायक निरल पूर्ति तथा पोटका विधायक संजीव सरदार बुधवार नेमरा पहुंचकर दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि देने के बाद विधायकों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की और वहां होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी ली। विधायक सुखराम उरांव ने कहा कि गुरुजी शिबू सोरेन की सिखाई हर बात को अमल करता आया और जीवन भर उसे नहीं भूला पाऊंगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...