रामगढ़, अगस्त 8 -- रामगढ़/गोला। झारखंड सरकार के मंत्री योगेंद्र महतो ने नेमरा पहुंचकर गुरुवार को दिशोम गुरु शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने स्वर्गीय गुरुजी की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और शोक संतप्त परिवार से मुलाकात कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं। इस दौरान उनकी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी मुलाकात हुई। मंत्री योगेंद्र महतो ने कहा कि दिशोम गुरु का जाना झारखंड के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने समाज को जागरूक करने, अधिकार दिलाने और आदिवासी अस्मिता की रक्षा के लिए जो संघर्ष किया, उसे हमेशा याद रखा जाएगा। नेमरा में श्रद्धांजलि देने वालों का सिलसिला लगातार जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...