पलामू, अगस्त 14 -- विश्रामपुर, प्रतिनिधि। भाजपा नेता रामाशीष यादव ने रामगढ़ के नेमरा गांव पहुंचकर दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री सह दिशोम गुरु शिबू सोरेन की तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से भी इस दुःख की घड़ी में मुलाकात कर उन्हें ढाढस बंधाया। श्रद्धासुमन अर्पित करने के बाद भाजपा नेता ने कहा कि गुरुजी की संघर्ष गथा को कभी भुलाया नहीं जा सकता। गुरुजी त्याग , संघर्ष व समर्पण के प्रतिमूर्ति थे। उन्होंने हमेशा दबे कुचले व निचले पायदान पर रहने वालों की आवाज बनकर संघर्ष कर उन्हें मुकाम दिलाने का कार्य किया था। उनके निधन से राजनीतिक शून्यता आ गई है। उनकी संघर्ष को प्रदेशवासी हमेशा याद करेंगे। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलकर और अन्य कई बिंदुओं पर चर्चा की।

हिंदी हिन्दुस्तान...