रांची, अगस्त 7 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु दिवंगत शिबू सोरेन के पारंपरिक श्राद्ध कर्म के दौरान नेमरा, रामगढ़ स्थित पैतृक आवास में तीन कर्म की परंपरा का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं उनके परिजनों ने निर्वहन किया। इससे पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने पैतृक गांव नेमरा के आसपास के जंगलों में भ्रमण किया और इससे संबंधित अपनी तस्वीर एक्स पर साझा करते हुए लिखा कि नेमरा की यह क्रांतिकारी और वीर भूमि, दादाजी की शहादत और बाबा के अथाह संघर्ष की गवाह है। यहां के जंगलों, नालों-नदियों और पहाड़ों ने क्रांति की उस हर गूंज को सुना है-हर कदम, हर बलिदान को संजोकर रखा है। नेमरा की इस क्रांतिकारी भूमि को शत-शत नमन है। वीर शहीद सोना सोबरन मांझी अमर रहें। झारखंड राज्य निर्माता वीर दिशोम गुरु शिबू सोरेन...