नवादा, जुलाई 16 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नवादा जिले के नेमदारगंज थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार से आ रही बाइक से कुचलकर एक वृद्ध की मौत हो गयी। घटना सोमवार की रात नेमदारगंज बाजार की बतायी जाती है। घटना के बाद वृद्ध को सदर अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान नेमदारगंज थाना क्षेत्र के डकरा गांव के 70 वर्षीय चमारी पासवान के रूप में की गयी है। वह स्व. दारो पासवान के पुत्र थे। घटना में बाइक सवार भी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बाइक जब्त कर लिया। नेमदारगंज के अपर थानाध्यक्ष प्रेमजी कुमार ने बताया कि शव का अन्वीक्षण रिपोर्ट तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया। जहां से मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को ...