नवादा, नवम्बर 11 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। पत्नी की हत्या में पति व उसके बेटे को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार मनोज तिवारी व आलोक तिवारी नेमदारगंज थाना क्षेत्र के बरेव गांव के रहने वाले हैं। दोनों पिता व पुत्र हैं। मनोज तिवारी पर बेटे के साथ मिलकर पत्नी की गला दबाकर हत्या कर देने का आरोप है। मामला बरेव गांव में 06 नवम्बर की घटना से जुड़ा है। उस दिन मनोज तिवारी की पत्नी 36 वर्षीया सीमा देवी की मौत हो जाती है। इस मामले में सीमा देवी के भाई हजारीबाग जिले के गोरहर थाना क्षेत्र के बंडा सिंगा गांव के कालीचरण तिवारी द्वारा नेमदारगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। 07 नवम्बर को दर्ज नेमदारगंज थाना कांड संख्या-395/25 में दोनों पिता पुत्र पर उसकी बहन सीमा देवी की गला घोंटकर हत्या कर देने का आरोप है। नदी से उठाकर ले गये ...