सिद्धार्थ, दिसम्बर 12 -- भनवापुर, हिन्दुस्तान संवाद। डुमरियागंज क्षेत्र के नेबुआ मोड़ से पुरानी बाजार शाहपुर को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग अपनी दुर्दशा पर आंसू बहा रहा है। लगभग एक किमी लंबी सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुकी है। सड़क में जगह-जगह गिट्टियां बिखरी पड़ी हैं और गहरे गड्ढों ने राहगीरों का चलना मुहाल कर दिया है। क्षेत्र के प्रभु विश्वकर्मा, शिवपूजन गुप्त, मनोज श्रीवास्तव, लोमेश पांडेय, रक्षाराम, ज्ञान प्रकाश वर्मा, दुर्गादीन यादव आदि ग्रामीणों ने बताया कि पिछले पांच वर्षों से सड़क की मरम्मत नहीं हुई। इससे लोगों को परेशानी हो रही है। स्कूल जाने वाले बच्चों, मरीजों और रोजाना आवाजाही करने वाले लोगों को सबसे ज्यादा दिक्कत उठानी पड़ रही है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार जिम्मेदार विभागों और जनप्रतिनिधियों को बताया गया पर किसी ने सुधि नहीं ली।...