कुशीनगर, जून 16 -- नेबुआ नौरंगिया, हिन्दुस्तान संवाद। नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के कोटवा बाजार में रविवार सुबह एक 18 वर्षीय युवक का शव गांव के बार पेड़ से लटकता मिला। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतार कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोटवा बाजार निवासी बलवंत पुत्र पारस उम्र 18 वर्ष शनिवार रात खाना खाकर घर से निकला था और फिर वापस नहीं लौटा। रविवार की सुबह पांच बजे जब ग्रामीण खेत की ओर गए तो उन्होंने पेड़ से लटकता हुआ युवक का शव देखा। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष दीपक सिंह, उपनिरीक्षक रामेश्वर यादव, उपनिरीक्षक अमित शर्मा, दीवान अखिलेश, कांस्टेबल यशवंत यादव, संतोष यादव एवं दीपक यादव ने शव को पेड़ से उतरवाकर कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके से पुलिस ने तीन...