बिहारशरीफ, अप्रैल 23 -- नेपुरा के लाल प्रिय रंजन ने यूपीएससी में पायी सफलता फोटो : प्रिय रंजन : प्रिय रंजन। अस्थावां, निज संवाददाता। प्रखंड के नेपुरा गांव निवासी नरेन्द्र कुमार सिंह के होनहाल पुत्र प्रिय रंजन ने यूपीएससी की परीक्षा में 666वीं रैंक हासिल की है। इनकी सफलता से गांव व परिवार में खुशी की लहर है। इनके पिता शिक्षक पद से सेवानिवृत्त हुए हैं। जबकि, माता राधा देवी गृहिणी हैं। इनकी धर्मपत्नी डॉ. शिखा स्वरूप पटना में आंख की स्पेशलिस्ट डॉक्टर हैं। प्रिय रंजन ने बताया कि वे वर्तमान में वाणिज्य विभाग में अधिकारी के पद पर कार्यरत है। पाचवीं कक्षा तक की पढ़ाई गांव में की। इसके बाद पटना में पढ़ाई की। दिल्ली से बीटेक की पढ़ाई की। मालती पंचायत के मुखिया नीलम देवी के अलावा डॉ. रामाधीन सिंह, मिथिलेश कुमार, कृष्ण कुमार, सूर्यकांत सिंह कांत, संज...