अलीगढ़, दिसम्बर 4 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। विकास भवन में बुधवार को नेपियर घास की जड़ें/रूट स्लिप व बकरी पालन योजना को लेकर लॉटरी निकाली गई। जनपद में 20 लाभार्थी का लक्ष्य मिला था, जिसमें 27 आवेदन आए थे। लॉटरी में 20 लाभार्थियों का चयन किया गया, जबकि अन्य 07 को प्रतीक्षा हैं। मुख्य विकास अधिकारी योगेन्द्र कुमार अध्यक्षता में लॉटरी निकाली गई। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. दिवाकर त्रिपाठी ने बताया कि नैपियर योजना में लाभार्थी को प्रति हेक्टेयर 20 हजार का अनुदान दिया जाता गै। वहीं बकरी पालन में प्रति इकाई 54 हजार रुपये का अनुदान है। बकरी पालन की योजना में जिले का लक्ष्य 10 था, जिसमें 12 आवेदन आए थे। 10 लाभार्थियों का चयन लॉटरी के माध्यम से किया गया है। 02 को प्रतीक्षा सूची में रखा गया। उप कृषि निदेशक चौधरी अरूण कुमार सिंह एवं लाभार्थी किसान...