सहारनपुर, सितम्बर 12 -- नेपाल में फैली हिंसा और दंगों का असर सहारनपुर के वुडकार्विंग और हौजरी उद्योगों पर साफ दिखाई दे रहा है। हौजरी व्यवसायियों का कहना है कि नेपाल तक सप्लाई बहराइच बॉर्डर से की जाती है। वे अपने उत्पाद जैसे बनियान, अंडरवियर, टी-शर्ट और लोवर इत्यादि बहराइच मंडी में भेजते हैं, जहाँ से स्थानीय व्यापारी इन्हें नेपाल पहुंचाते हैं। लेकिन हाल के दिनों में वहां से ऑर्डर लगभग बंद हो गए हैं। इसके पीछे दंगों और अस्थिर माहौल को मुख्य कारण माना जा रहा है। इधर, वुडकार्विंग उद्योग भी संकट से जूझ रहा है। यह क्षेत्र पहले से ही अमेरिकी टैरिफ और यूरोपीय संघ के नए नियमों (ईयूआरडी) की वजह से परेशान है। अब नेपाल की हिंसा ने सप्लाई और मांग दोनों पर असर डालना शुरू कर दिया है। व्यापारी मानते हैं कि यदि हालात जल्द सामान्य नहीं हुए तो हौजरी और वुडक...