अलीगढ़, सितम्बर 13 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। नेपाल हिंसा और सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव को एएमयू शिक्षिका ने पेंटिंग बनाई है। जिसे बेहद ही सराहा जा रहा है। उनकी एक पेंटिंग में नेपाल की पूरी घटना समाहित हो गई है। साथ किस प्रकार सोशल मीडिया दुरुपयोग किया जा रहा है। उसे भी बेहद खूबसूरती से उकेरा गया है। आर्टिस्ट डॉ लक्ष्मी अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में वर्ष 2013 से शिक्षण कार्य कर रही हैं। उन्होंने इस पेंटिंग में युवा पीढ़ी को सोशल मीडिया कम प्रयोग करने को बोला है। उन्होंने बताया कि आज की युवा पीढ़ी को भले ही खाने को आटा न मिले पर मोबाइल में इंटरनेट डेटा पूरा चाहिए। सोशल मीडिया ने हमारी युवा पीढ़ी को वास्तविक दुनिया से अलग कर दिया है। वास्तविक सच्चाई को बिना परखे भ्रमित हो रहे हैं। उसके दुष्प्रभाव के शिकार हो रहे हैं। सोशल मीडिया ने युवा...