संवाददाता, सितम्बर 13 -- नेपाल में हिंसा और बवाल के बीच यूपी से गए एक दंपती के साथ एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। यह दंपती यूपी के गाजियाबाद से पशुपति नाथ मंदिर में दर्शन करने काठमांडू गया हुआ था। दंपती ने होटल में आग लगने के बाद चौथी मंजिल से कूदकर जान बचाने की कोशिश की और घायल हो गए। उग्र हमले के बीच पति-पत्नी बिछड़ गए। बुधवार को इस दंपती के बेटे को सूचना मिली कि उसकी मां की मौत हो चुकी है। गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र के मास्टर कॉलोनी में रहने वाले रामवीर सिंह गोला सात सितम्बर को अपनी पत्नी 55 वर्षीया राजेश गोला के साथ काठमांडू स्थित पशुपतिनाथ मंदिर में दर्शन करने के लिए गए थे। भगवान पशुपतिनाथ के दर्शन के बाद ये पति-पत्नी काठमांडू स्थित हयात रेजिडेंसी होटल में रुके थे। रात करीब साढ़े 11 बजे इस होटल में आग लगा दी गई। होटल में खुद ...