देहरादून, सितम्बर 12 -- नेपाल में हुई हिंसक हिंसा में उत्तराखंड की एक महिला की भी मौत हो गई। काठमांडू में देहरादून-गाजियाबाद के ट्रांसपोर्ट कारोबारी रामबीर सिंह गोला को अपनी पत्नी का शव 48 घंटे बाद मिला, जिसे देखकर वह फफक पड़े।नेपाली सेना ने सौंपा शव गुरुवार दोपहर नेपाली सेना ने रामबीर की पत्नी राजेश गोला का शव सौंपा। रामबीर पत्नी के पार्थिव शरीर को एंबुलेंस में रखकर दोपहर दो बजे भारतीय बॉर्डर के लिए रवाना हो गए। वे शुक्रवार सुबह तक गाजियाबाद पहुंच सकते हैं। काठमांडू से गाजियाबाद तक पहुंचने में उन्हें 17-18 घंटे लग सकते हैं। वहीं गाजियाबाद से एक एंबुलेंस और कुछ वाहनों के साथ रामबीर की ट्रांसपोर्ट कंपनी के कर्मचारी यूपी-नेपाल बॉर्डर के लिए सुनौली गोरखपुर रवाना हो गए। देहरादून स्थित यूनिट के मैनेजर बृजेश और रामबीर के भतीजे अमित कुमार गोला न...