सिद्धार्थ, सितम्बर 11 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। मंडलायुक्त अखिलेश कुमार सिंह व डीआईजी संजीव त्यागी ने नेपाल में चल रहे हिंसक विरोध प्रदर्शन को देखते हुए नेपाल सीमा के ककरहवा व अलीगढ़वा बॉर्डर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने सुरक्षा एजेंसियों एवं पुलिस बल को विशेष सतर्कता बरतने व 24 घंटे अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया। अफसरों ने सीमा पर तैनात पुलिस बल एवं अन्य सुरक्षा एजेंसियों को सीमा पार की गतिविधियों पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया। अफसरों ने कहा कि सीमा पर लगातार गश्त करते रहें। संदिग्ध व्यक्तियों व असामाजिक तत्वों की चेकिंग करते हुए विशेष सतर्कता बरतें। उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को 24 घंटे अलर्ट मोड पर रहने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...