सिद्धार्थ, सितम्बर 11 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। पड़ोसी देश नेपाल से भारत का रोटी-बेटी का रिश्ता है। सीमावर्ती क्षेत्र के अनगिनत परिवारों का नेपाल में रिश्तेदारी है। नेपाल में हिंसा फैलने के बाद भारतीय रिश्तेदार चिंतित हो उठे हैं। सभी को अपनों की चिंता सता रही है। सभी एक-दूसरे की सलामती की दुआ मांग रहे हैं। राजधानी काठमांडू से लेकर मधेस तक चल रहे आंदोलन ने लोगों को बेचैन कर रखा है। दोनों देशों में रिश्तेदार, सगे, संबंधी, मित्र मंडली सोशल साइट के जरिए एक-दूसरे से संपर्क कर दिनभर हालचाल ले रहे हैं। सभी के सलामत होने की सूचना अपनों को सुकून दे रही है। शोहरतगढ़ कस्बा के शास्त्रीनगर निवासी नीतू कसौधन का नेपाल के तौलिहवा कस्बे में मायका है। यह नेपाल में फैले आंदोलन के बाद खासा परेशान हो उठी हैं। नीतू बताती हैं कि नेपाल शांति का संदेश देने ...