रुद्रपुर, सितम्बर 16 -- रुद्रपुर। नेपाल में हाल ही में हुई जेल ब्रेक घटना और राजनीतिक अस्थिरता को देखते हुए मंगलवार को पंतनगर में उच्च स्तरीय सीमा सुरक्षा गोष्ठी आयोजित हुई। बैठक में फरार अपराधियों की घुसपैठ रोकने हेतु 24 घंटे गश्त और निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए गए। खासतौर पर नेपाल से लगे ऊधम सिंह नगर, चंपावत और पिथौरागढ़ जिलों के खुले बार्डर पर कड़ी जांच और सतर्कता बरतने पर जोर दिया गया। अपरा महानिदेशक अभिसूचना सुरक्षा ने कुमाऊं पुलिस व सुरक्षा एजेंसियों से आपसी तालमेल मजबूत रखने और संदिग्ध गतिविधियों पर त्वरित कार्रवाई करने को कहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...