बलरामपुर, जून 30 -- नेपाल की पहाड़ियों पर हो रही बारिश के कारण पिछले कई दिनों से बलरामपुर समेत अन्य जिलों के पहाड़ी नाले उफान पर थे। इस बीच सोमवार को नेपाल से छोड़े गए पानी से राप्ती नदी का जल स्तर भी तेजी से बढ़ने लगा है। हालांकि जितना पानी नेपाल से छोड़ा गया है उससे अभी बाढ़ जैसी कोई स्थिति जिले में नही होगी। नेपाल के पहाड़ियों पर पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है। इससे जिले के पहाड़ी नालों में कुछ दिनों पूर्व बाढ़ भी आ गई थी। जिससे आधा दर्जन गांव घिर गए थे। सोमवार को नेपाल से राप्ती बैराज में 37000 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। जिससे राप्ती नदी का जल स्तर तेजी बढ़ रहा है। सिसई घाट स्थित बाढ़ आकलन केंद्र से मिली जानकारी के मुताबिक़ आज देर शाम तक राप्ती नदी का जल स्तर चेतवानी बिंदू तक पहुंच जायेगा। इससे नदी के तटवर्ती इलाकों के लोगों को बाढ...