महाराजगंज, अक्टूबर 5 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। भारत-नेपाल सीमा पर सक्रिय मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली क्षेत्र के लक्ष्मीपुर खुर्द पुलिस चौकी, एसएसबी व आबकारी टीम की संयुक्त कार्रवाई में शनिवार की देर रात बड़ी सफलता मिली है। टीम ने एक नेपाल से चरस लाकर भारतीय क्षेत्र में बेंचने की फिराक में रहे एक आरोपित को दबोच लिया। 245 ग्राम चरस के साथ पकड़े गए शख्स की पहचान शुभानअल्लाह खान के रूप में हुई। पकड़े गए आरोपित के खिलाफ धारा 08/20/23 स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर विधिक कार्रवाई के लिए कोतवाली पुलिस को सौंप दिया गया है। प्रभारी कोतवाल महेंद्र मिश्रा ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति नेपाल से चरस लाकर इटहिया मंदिर क्षेत्र के आसपास बिक्री कर...