आरा, दिसम्बर 4 -- पूछताछ के बाद जेल भेजा गया बक्सर जिले का अंतरराष्ट्रीय सोना तस्कर सोना तस्कर की गिरफ्तारी के बाद भोजपुर पुलिस की ओर से कस्टम विभाग को दी गई सूचना आवश्यकता पड़ने पर पूछताछ के लिए तस्कर को रिमांड पर भी ले सकती है पुलिस आरा के करमन टोला से सोने के पांच बिस्किट के साथ पकड़ा गया था तस्कर भोजपुर पुलिस भी तस्कर और आभूषण कारोबारी के कनेक्शन की कर रही गहन जांच आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता नेपाल से जुड़े सोना तस्करी के मामले की जांच आयकर के साथ कस्टम विभाग भी अपने स्तर से करेगी। आरा में नेपाली सोने के बिस्किट के साथ तस्कर की गिरफ्तारी के बाद पुलिस की ओर से कस्टम विभाग को सूचना दी गई है। ऐसे में माना जा रहा है कि कस्टम विभाग की टीम जल्द ही मामले की जांच करने आरा आ सकती है। वहीं आयकर विभाग की ओर से भी अपने स्तर से जांच की जा रही है। इ...