मोतिहारी, नवम्बर 6 -- घोड़ासहन। झरोखर थाना क्षेत्र में एसएसबी की 71वीं बटालियन व झरोखर पुलिस के द्वारा वाहन जांच के संयुक्त अभियान के क्रम में गिरी घाट के निकट एक युवक के पास से 99700 रूपये नेपाली करेंसी को जब्त किया गया है। पकड़े गये युवक की पहचान घोड़ासहन थाना क्षेत्र के लैन बसवरिया ग्राम निवासी सटहू प्रसाद के पुत्र संतोष कुमार के रूप में की गयी है। संतोष कुमार के हवाले से पुलिस ने बताया कि उक्त युवक की दूकान नेपाल में भी है जहां वह पैसे लेकर जा रहा था लेनि आम लोग इस मुद्रा विनिमय का मामला बताते हैं। बहरहाल रूपयों को जब्त कर युवक को पीआर बॉण्ड पर छोड़ दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...