मोतिहारी, अक्टूबर 15 -- रक्सौल बिहार विधानसभा चुनाव को भयमुक्त, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष व स्वतंत्र रूप से सम्पन्न कराने को लेकर बुधवार को स्थानीय आईसीपी सभागार में भारत नेपाल के सीमावर्ती उच्चाधिकारियों की बैठक एसएसबी के महानिरीक्षक सीमांत मुख्यालय पटना निशीत कुमार उज्जवल की उपस्थिति में सम्पन्न हुई। बैठक में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने व सीमा सुरक्षा को लेकर आपसी समन्वय के साथ विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा की गयी। बैठक के दौरान भारत व नेपाल के सीमाई अधिकारियों ने सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने, चुनाव के दौरान शांति बनाये रखने, नेपाल से घुसपैठ रोकने पर बल दिया गया। बैठक के बाद प्रेस ब्रीफिंग में एसएसबी के सीमांत महानिरीक्षक श्री उज्ज्वल ने बताया कि यह दोनों देशों के बीच कोऑर्डिनेशन मीटिंग...