मधुबनी, जनवरी 16 -- जयनगर। गुजरात के द्धारका में नेपाली संत आत्मा नंद दास बैरागी के आह्वान पर यज्ञ का आह्वान पर नेपाल के सप्तहरी,महोत्तरी, धनुषा ,सिरहा जिलो से करीब 10 हजार से अधिक श्रद्धालु यात्री स्टेशन पर आ गये। यात्री बुधन दास,नंदी साह,बिजल दास,राम नारायण समेत अन्यो ने बताया कि जयनगर से द्वारका के लिए स्पेशल ट्रेन पकड़नी है। वे लोग महोत्तरी जिले से आये थे। उन लोगो से संत ग्रामीण कमिटी द्वारा टिकट वास्ते प्रति व्यक्ति 12 सौ रूपये लिये थे। उन्होंने बताया कि ट्रेन बुकिंग है। उन्हें उसपर चढ़ना है। पर संत के लोगो द्वारा करीब 10 हजार से अधिक श्रद्धालुओं से टिकट वास्ते पैसे लिए पर लोगो के लिहाज से मात्र एक ही 20 बोगियों वाली 18 सौ सीट वाली ट्रेन ही बुक कराया। जिसके कारण वे लोग ट्रेन पर नही चढ़ पाये। 18 सौ की जगह करीब 4 हजार से अधिक श्रद्धालु कि...