बदायूं, सितम्बर 13 -- इस्लामनगर। नेपाल में हिंसा के दौरान फंसे श्रद्धालुओं की सकुशल स्वदेश वापसी के बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर जोरदार स्वागत हुआ। काठमांडू से फ्लाइट द्वारा लौटे सभी 23 यात्री शुक्रवार को जैसे ही विमान से बाहर आए, भारत माता की जय और मोदी सरकार जिंदाबाद के नारों से माहौल गूंज उठा। श्रद्धालुओं के हाथों में तिरंगा था और उनके चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। जो चेहरे कल तक भय और परेशानी में दिख रहे थे, वे आज राहत और उत्साह से खिले हुए नजर आए। एयरपोर्ट कॉरिडोर तिरंगे और नारों की गूंज से देशभक्ति के माहौल में बदल गया। दिल्ली एयरपोर्ट पर क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय शाक्य के निर्देश पर भाजपा नेताओं और पदाधिकारियों ने श्रद्धालुओं का गर्मजोशी से स्वागत किया। क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अशोक भारतीय, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष जेके सक्सेना और डीसीबी डाय...