बदायूं, सितम्बर 14 -- इस्लामनगर। नेपाल यात्रा से सुरक्षित लौटे श्रद्धालुओं का इस्लामनगर में स्वागत किया गया। भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने स्वयं श्रद्धालुओं से मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनके यात्रा अनुभव सुने। घर वापसी के बाद श्रद्धालुओं के परिजनों में भी खुशी का माहौल बन गया। भाजपा नेत्री मोनिका सक्सेना के आवास पर श्रद्धालु एकत्र हुए थे, जहां जिला अध्यक्ष राजीव गुप्ता पहुंचे। उन्होंने सभी से व्यक्तिगत रूप से बातचीत की और यात्रा के दौरान सामने आई कठिनाइयों को भी सुना। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष राजीव शर्मा समेत मंडल के कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने श्रद्धालुओं का अभिनंदन किया और फूलमालाएं पहनाकर स्वागत किया। इसके अलावा भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव गुप्ता जिला पंचायत सदस्य कुलदीप गुप्ता के घर भी पहुंचे और हाल-चाल जाना। कुलदीप ...