अररिया, फरवरी 4 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि एसएसबी 52 वीं बटालियन ई कंपनी लैलोखर के जवानों ने भारत नेपाल सीमा स्थित पीलर संख्या 169/54 के निकट नौ मवेशी को जब्त किया है। हालांकि कारोबारी रात का अंधेरा का लाभ लेते हुए नेपाल भागने में सफल रहा है। इस संबंध में एसएसबी लैलोखर कैम्प के हेड कांस्टेबल राम गोपाल वर्मा ने बताया कि सूचना मिली की नेपाल से मवेशी भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करने वाला है। सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई को लेकर एक टीम का गठन कर बताये गये पीलर संख्या 169/54 के निकट भारतीय क्षेत्र में गश्ती बढ़ा दी गई। इस क्रम में देखा कि नेपाल से कुछ लोग मवेशी लेकर भारतीय क्षेत्र में प्रवेश किया है। नाका पर तैनात जवानों पर नजर पड़ते ही तस्कर मवेशी छोड़कर नेपाल की ओर भाग गया। जब्त मवेशी में चार गाय, दो बछड़ा व तीन बैल शामिल है। सभी मवेशी का...