सीतामढ़ी, अक्टूबर 14 -- मेजरगंज, एक संवाददाता। भारत-नेपाल सीमा से सटे मेजरगंज में सोमवार को तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई। पुलिस, एसएसबी व जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने नेपाल से लाई गई करीब एक करोड़ रुपये की सुपारी जब्त किया गया। वहीं मौके से तीन नेपाली ट्रॉली और दो पिकअप वाहन से सुपारी अनलोड करते तीन लोगों को हिरासत में लिया है। हिरासत में लिए गए लोगों थाना क्षेत्र के मजकोठवा निवासी सुबोध कुमार सिंह व प्रमोद राम और कुआरी मदन के मनोज दास के रूप में पहचान की गई। तीनों पालदारी का काम करता है। मिली जानकारी के अनुसार, नेपाल से तीन ट्रॉली पर 196 बोरा लदी सुपारी को मेजरगंज बस स्टैंड तक पहुंचाया गया था। वहां से पिकअप वाहन पर लोड कर बाहर भेजने की तैयारी चल रही थी। इसी दौरान सीओ विनीता, थानाध्यक्ष ललित कुमार, एसआई मुकेश कुमार व माधोपुर एसएस...