बरेली, जून 23 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। बारादरी पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी का भंडाफोड़ कर तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 1.439 किलोग्राम स्मैक और 552 ग्राम चरस बरामद हुई है। यह गैंग नेपाल से मादक पदार्थ लाकर जगह-जगह सप्लाई करता था। गैंग के तीन अन्य सदस्यों की तलाश अभी जारी है। आरोपियों से बरामद बाइक को पुलिस ने सीज कर दिया है। एसपी साउथ अंशिका वर्मा ने बताया कि बारादरी इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय की टीम ने शनिवार देर रात बिथरी चैनपुर के भिंडौलिया निवासी फारुख, उसके भाई शकील और सीबीगंज में स्लीपर रोड निवासी मसूद हुसैन को गिरफ्तार किया है। वे तीनों एक बाइक से 99 बीघा ग्राउण्ड पहुंचे थे और पुलिस को देखकर भागने लगे। तलाशी में उनके कब्जे से 1.439 किलोग्राम स्मैक और 552 ग्राम चरस बरामद हुई है। तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत ...