कन्नौज, जुलाई 15 -- कन्नौज, संवाददाता। नेपाल के काठमांडू से गांजे की तस्करी कर जिले में सप्लाई करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पुलिस टीम ने तीन अभियुक्तों को दबोचा है। आरोपितों के पास से पुलिस ने 42 किलोग्राम गांजा बरामद किया है। जिसकी कीमत तकरीबन 5 लाख रुपयं आंकी गई है। मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि रविवार को शहर कोतवाल जितेंद्र प्रताप व एसओजी प्रभारी कमल भाटी ने संयुक्त रूप से पुलिस टीम के साथ ताबड़तोड़ छापेमारी की। इस दौरान पुलिस टीम में मानपुर ठठिया रोड पर घेराबंदी करते हुए बाइक पर सवार गांजा तस्कर विपिन पुत्र अजय पाल सिंह यादव निवासी प्रतापपुर सुसी ठठिया एवं शोभित उर्फ कल्लू कटियार पुत्र सुभाष चंद्र कटिहार निवासी गांव मानपुर कन्नौज को 35 किलो 850 ग्राम गांजे समेत दबोच लिया। इसी तरह पुलिस ने शहर क...