महाराजगंज, नवम्बर 25 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। इंडो-नेपाल सीमा पर एसएसबी की टीम ने एक बार फिर नेपाल से तस्करी कर लाई जा रही धूप की लकड़ी की खेप बरामद की है। पिकअप पर लदी 52 बोरा धूप लकड़ी के साथ दो आरोपित भी दबोचे गए हैं। सामान सहित आरोपितों को कार्रवाई के लिए नौतनवा कस्टम को सुपुर्द कर दिया गया है। सोनौली कोतवाली क्षेत्र के कैथवलिया उर्फ बरगदही गांव से नेपाल की ओर से धूप की लकड़ी की खेप कैरियरों के माध्यम से तस्करी कर लाई जा रही थी। इसकी भनक मुखबिर की जरिए पुलिस को लग गई। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर इस धूप की लकड़ियों को भारतीय क्षेत्र में महंगे दाम पर बेंचने के लिए तस्कर सीमा पार कराने की फिराक में हैं। इस सूचना पर एसएसबी की टीम ने-नेपाल सीमा के पिलर संख्या 524/01 के कैथवलिया उर्फ बरगदही मुर्गा फार्म के पास बागीचे के पास घेराबंद...