रुद्रपुर, दिसम्बर 24 -- खटीमा। पीटी आर बॉर्डर सेंचुरी नेपाल से लगे बग्गा चौवन में दो हाथियों के आने से वन विभाग अलर्ट मोड पर है।हाथियों को वन विभाग के कर्मचारियों और बग्गा के ग्रामीणों ने देखा है।बग्गा चौवन में काफी मात्रा में गन्ना बोया जाता है वही सुरई रेंज के जंगल में रोहणी के पेड़ बहुतायत में है जो हाथियों का मनपसंद भोजन है।हाथियों का रास्ता नेपाल के सेंचुरी से होते हुए भारत के खटीमा रेंज होते हुए किलपुरा रेंज से होकर गुजरता है लेकिन कई बार भोजन की तलाश में भटकते हुए हाथी सुरई रेंज के जंगल में प्रवेश कर जाते है।रेंज अधिकारी सुरई आर एस मनराल ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि दो हाथियों के पदचिन्ह मिले है।वन कर्मियों ने हाथियों को देखा है वही ग्रामीणों ने भी दोनों हाथियों को जंगल से लगे बग्गा चौवन में देखा है।रेंज अधिकारी ने बताया कि लगा...