अररिया, जुलाई 10 -- जोगबनी, हि.प्र.। जोगबनी एसएसबी 56वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने बुधवार को नशीली दवाओं के तस्करी की बड़ी कोशिश को नाकाम की गई। सूचना के आधार पर बाह्य सीमा चौकी सी समवाय जोगबनी की टीम ने जोगबनी महेश्वरी रेलवे ढाला के नजदीक भारत-नेपाल सीमा स्तंभ संख्या 179/2 के पास कार्रवाई की। यह जगह भारत सीमा के अंदर लगभग एक किलोमीटर पर स्थित है। नेपाल ले जाने के उद्देश्य से लाई जा रही नशीली दवाओं की खेप जब्त की गई। जब्त सामान में कोडीनयुक्त कफ सिरप 207 बोतलें, सिमडेक्स प्लस की 384 टैबलेट, नाइट्राजेपाम आईपी 10 मि.ग्रा. की 300 टैबलेट शामिल हैं। इसके अलावा एक मोटरसाइकिल और एक एंड्रॉयड मोबाइल भी बरामद किया गया। इस कार्रवाई में तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया। यह संयुक्त कार्रवाई सशस्त्र सीमा बल और जोगबनी पुलिस की टीम ने की। आवश्यक...