महाराजगंज, अगस्त 11 -- सोनौली (महराजगंज)। भारत-नेपाल की सोनौली सीमा से रविवार की देर रात भारत में अवैध ढंग से घुसपैठ की कोशिश में सुरक्षा एजेंसियों ने चीनी नागरिक को गिरफ्तार कर लिया। वैध दस्तावेज न होने पर उसे पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। एसएसबी के इंस्पेक्टर की तहरीर पर उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पूछताछ की जा रही है। सोनौली थानाध्यक्ष अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि नेपाल सीमा से एक चीनी नागरिक रविवार देर रात अवैध तरीके से भारत में प्रवेश की कोशिश कर रहा था। उसके पास चीन का पासपोर्ट था लेकिन वीजा आदि वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका। पूछताछ में उसने अपना नाम झांग यांग बताया। वह चीन के शासन्की निंग्जिया का रहने वाला है। एसएसबी 22 बटालियन के इंस्पेक्टर अरुण कुमार पांडेय की तहरीर पर चीनी नागरिक के खिलाफ विदेशी अधिनियम की धारा 14 ए के तहत ...