सिद्धार्थ, मार्च 4 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। बढ़नी कस्बे में एसएसबी की 50वीं बटालियन ने रविवार की रात नेपाल के बरधावा थाना तौलिहवा क्षेत्र से बहला फुसला कर भगाई गई किशोरी व युवक को पकड़ लिया। एसएसबी ने किशोरी व युवक को एएचटीयू को सौंप दिया। एसएसबी के इंस्पेक्टर रामदास ने बताया कि रविवार को एक किशोरी संदिग्ध रूप से एक युवक के साथ भारत की तरफ नेपाल से आ रही थी। एसएसबी जवान सतर्कता बरतते हुए उनको रोककर पूछताछ करनी शुरू कर दी। दोनों ने पूछताछ में बताया कि वे नेपाल के रहने वाले हैं। लड़की के घर वालों के राजी न होने के कारण भागकर निकाह कर लिए हैं और भारत जा रहे हैं। महिला एसएसबी के जवानों ने जब लड़की के साथ पूछताछ की व नागरिकता के पेपर चेक किया तो लड़की की उम्र 17 साल व लड़के की उम्र 19 साल मिली। एसएसबी ने दोनों को एएचटीयू को सौंप दिया।

हिंदी हिन...