पीलीभीत, फरवरी 17 -- बिलसंडा, संवाददाता। नेपाल से पीटीआर में घुसे हाथियों के झुंड ने बीती रात फिर से बिलसंडा के कई गांवों में फसलों को रौंद दिया। सरसों गेंहू के फसलों में सुबह हाथियों के पदचिन्ह मिले हैं। फसलों की रखवाली कर रहे किसानों ने बताया कि, मीरपुर हेमपुरा, बढ़ेपुरा मरौरी, पस्तौर, रौतापुर, नवदिया, फिरसाह समेत कई गांवों में हाथियों के पदचिन्ह देखें गए हैं। किसान दहशत में हैं। फसलें खराब होने से उनमें गुस्सा भी है। बिलसंडा के ये गांव पीटीआर के दियोरिया टाइगर रिजर्व के पसगवां कम्पार्टमेंट से सटे हैं। इसी इलाके से हाथियों की आबादी क्षेत्र में दस्तक की बात सामने आई है। इन गांवों के बाद हाथी फिर जंगल की ओर लौट गए हैं या फिर आबादी के निकट खेतों में हैं इसका कुछ पता नहीं चला हैं। किसानों की शिकायत पर दियोरिया पीटीआर के रेंजर ने वनकर्मियों क...