कानपुर, नवम्बर 28 -- कानपुर। नेपाल-भूटान से होकर 21 हजार किमी की यात्रा कर भारत महा ई-व्हीकल (ईवी) रैली यात्रा शुक्रवार को कानपुर पहुंची। लखनपुर स्थित डॉ. अंबेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी फॉर दिव्यांगजन (एआईटीडी) में यात्रा का स्वागत किया गया। इसका नेतृत्व इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव मिश्रा ने किया। यह यात्रा प्रदेश में गोरखपुर, अयोध्या, प्रयागराज होते हुए कानपुर पहुंची। यह यात्रा दिव्यांगों के लिए महत्वपूर्ण है। इस रैली के माध्यम से सरकार और उद्योगों को संदेश देना है कि वह दिव्यांगों के लिए इलेक्ट्रिक व्हीलचेयर, लो-स्पीड ईवी स्कूटर, स्मार्ट मोबिलिटी किट को भी प्राथमिकता दे। एचबीटीयू में विशेष सत्र का भी आयोजन हुआ। इस मौके पर एआईटीडी की निदेशक प्रो. रचना अस्थाना, प्रो. आभा सिंह, प्रो. सुमन, डॉ. ओम त्र...