सिद्धार्थ, सितम्बर 27 -- सिद्धार्थनगर। उसका बाजार थाना क्षेत्र के कर्मा गांव के टोला नौखनिया में नेपाल से ननिहाल आया एक आठ वर्षीय बालक शुक्रवार शाम पैर फिसलने से कूड़ा नदी में डूब कर लापता हो गया। स्थानीय गोताखोरों और पुलिस ने काफी खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चला। सुरेश का नाती अरुण (8) पुत्र पिंकू निवासी बोगदिहा, लुंबिनी, नेपाल तीन दिन पहले अपने नाना के घर आया था। बताया जा रहा है कि इसके नाना सुरेश नदी के किनारे अपनी नाव की सफाई कर रहे थे इस बीच अरुण भी आ गया और पैर फिसलने से वह नदी में गहराई में चला गया। जब तक लोग पहुंचते तब तक वह लापता हो गया। एसओ हरेकृष्ण उपाध्याय मौके पर पहुंच गए। तलाश कराई गई पर पता नहीं चला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...