महाराजगंज, अगस्त 1 -- नौतनवा, हिन्दुस्तान संवाद। नेपाल के कपिलवस्तु जिला के तौलियाहवां से सोनौली सीमा का रास्ते नौतनवा कस्बे में पहुंची एक किशोरी एवं एक युवती को गुरुवार की शाम पुलिस व समाजसेवी संस्था ने बाल्मीकि नगर के एक किराए के मकान से बरामद कर लिया। इन्हें दिल्ली भेजे जाने की तैयारी चल रही थी। पुलिस टीम पूरे मामले को मानव तस्करी से जोड़कर देख रही है। पूर्वांचल ग्रामीण सेवा समिति पुष्पा चौधरी को नेपाल की माइती समाजसेवी संस्था ने सूचना दी कि नाबालिक लड़की को नेपाल के कपिलवस्तु से भारतीय सीमा में लाया गया है। इसे कहीं भेजने की तैयारी चल रही है। सेवा समिति के सदस्यों ने तत्काल स्थानीय पुलिस से संपर्क साधा और एसएसबी टीम से संपर्क कर मदद ली। मोबाइल ट्रेस के जरिए पुलिस की टीम ढूंढते-ढूंढते गुरुवार की शाम उस ठिकाने पर पहुंच गई, जहां युवतियां...